दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल लगातार दिल्ली के जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों के साथ दिखाई दे रही है। उन्होनें पहलवानों के समर्थन में कई ट्वीट किए हैं। एक ट्वीट में उन्होनें लिखा कि जिन्होंने विदेशी सरजमी पर बढ़ाई तिरंगे की शान, आज क्यों हो रहा है उनका ऐसा अपमान ?
इसके साथ ही उनके द्वारा फुटपाथ पर सोते हुए पहलवानों की तस्वीर भी साझा की गई है। जिसे लेकर उन्होनें नाराजगी जताई है।
नाराज स्वाति मालीवाल ने इससे पहले भी एक ट्वीट कर कहा, “आंदोलन कर रहे ये पहलवान देश के लिए Olympics, CWG में मेडल जीत चुके हैं। विदेश में तिरंगा लहराते हैं। आज जब ये अपने अधिकार के लिए आंदोलन कर रहे हैं तो इनका दाना-पानी तक रोका जा रहा है? क्या गलत मांग है इनकी?
स्वाति मालीवाल महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर FIR दर्ज करने के लिए पुलिस के भी नोटिस जारी कर चुकी हैं। लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है।
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ क्यों नहीं एक्शन
इसे लेकर स्वाति मालीवाल ने एक वीडियो भी शेयर किया था। इसमें उन्होंने कहा कि महिला पहलवानों ने दो दिन पहले दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत दी है, इनमें से एक पहलवान नाबालिग भी है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक प्राथमिकी तो दर्ज की नहीं बल्कि इन पहलवानों के नाम खेल मंत्रालय तक पहुंच गए। अब इन पहलवानों को बार-बार फोन किया जा रहा है कि किन-किन लड़कियों ने शिकायत की है। उन्होंने कहा कि ये कैसा ‘गुंडाराज’ चल रहा है? साथ ही उन्होंने सवाल किया कि दिल्ली पुलिस ने अब तक प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं कही? उन्होंने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का नाम लेते हुए पूछा, “क्या ये कानून के ऊपर है? इस आदमी के खिलाफ अब तक कोई एक्शन क्यों नहीं लिया गया?”
बता दे कि बीते दिन 23 अप्रैल से जंतर मंतर पर जंतर-मंतर पर पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। पहलवानों का आरोप है कि ढाई महीने बीत जाने के बाद भी भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी के बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई है। साथ ही उनका पूरा करियर, परिवार और भविष्य दांव पर लगा हुआ है। उनका कहना है कि जब तक पुलिस कोई एक्शन नहीं लेती वो अपना धरना जारी रखेंगे।