Haridwarhighlight

आर्मी एरिया में घुसा संदिग्ध, ड्यूटी में तैनात जवानों ने किया पुलिस के हवाले, पूछताछ जारी

हरिद्वार से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. रुड़की कोतवाली क्षेत्र में स्थित आर्मी एरिया में बीती देर रात एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में घूमता हुआ मिला है. आर्मी के जवानो ने संदिग्ध को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

आर्मी एरिया में घुसा संदिग्ध

घटना मंगलवार देर रात की है. पुलिस के अनुसार रुड़की के कोतवाली क्षेत्र में आर्मी एरिया में अली आलम नाम का एक व्यक्ति घुस गया. सुरक्षा में तैनात जवानों ने आर्मी एरिया में संदिग्ध हालत में घूमते देखा हिरासत में ले लिया है. आलम को पूछताछ के बाद पुलिस के हवाले कर दिया है.

संदिग्ध से पूछताछ जारी

एस पी देहात शेखरचन्द सुयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आर्मी एरिया में घूम रहा अली आलम नशे की हालत में था. जो गलती से आर्मी एरिया में घुस गया था. पुलिस के द्वारा अली आलम से पूछताछ अभी जारी है. बताया जा रहा है अली मूल रूप से बिहार का मूल निवासी है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button