देहरादून : बीते दिन 7 जून को तीरथ सरकार ने कर्फ्यू थोड़ी ढील दी है और कई तरह की दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। बता दें कि तीरथ सरकार ने इसकी sop भी बीते दिन जारी की है जिसमें अब शराब की दुकानें हफ्ते में 3 दिन और राशन की दुकानें 2 दिन खुलेंगी। वहीं इसी के साथ कई तरह की छूट है जो सरकार ने व्यापारियों और लोगों को दी है वहीं इस स्थिति को लेकर कांग्रेसी सरकार पर हमलावर हो गई है।
शराब की दुकानें हफ्ते में 3 दिन खोलने को लेकर कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सरकार पर हमला किया है और कहा है कि गजब है साहब पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने भी अपने कार्यकाल में पिछले साल शराब को प्राथमिकता दी थी और तीरथ सरकार ने भी शराब को प्राथमिकता दी है। सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि पिछले साल लॉकडाउन के बाद जब दुकानें खुलनी शुरू हुई तो सबसे पहले त्रिवेंद्र सरकार ने शराब की दुकानें खोली थी तो वहीं इस बार भी तीरथ सरकार ने सप्ताह में 3 दिन दुकान खोल कर दिखा दिया है कि उनकी प्राथमिकता क्या है।