Suresh Raina: बुधवार को भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना सिद्धपीठ श्रीदक्षिण काली मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने दर्शन कर पूजा-अर्चना और गंगा आरती भी की। वहां पर उन्होंने निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज का आशीर्वाद भी लिया।
क्रिकेटर के साथ विधायक उमेश कुमार ने भी किए दर्शन
उनके साथ इस दौरान क्रिकेटर के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार भी मौजूद थे। उन्होंने क्रिकेट को माता की चुनरी उढ़ाई। साथ ही नारियल भेंट कर उनके भविष्य भविष्य की कामना की।
मीडिया से बातचीत के दौरान स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने बताया की खिलाड़ी सुरेश रैना और विधायक उमेश कुमार अपनी-अपनी फील्ड में बेहतर प्रदशन कर रहे है। राजनीति के मध्यम से उमेश लोगों की सेवा में लगे हुए है। तो वहीं सुरेश रैना ने भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है।
दोनों कीर्तिमान करेंगे स्थापित
स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज आगे कहते है की मां दक्षिण काली की कृपा से वो भविष्य में भी कई उपलब्धिया हासिल करेंगे। उमेश कुमार ने कहा की संत महापुरुषों से मिले धर्म संस्कृति के ज्ञान से लोगों की सेवा करने की बढ़ावा मिलता है। इसके साथ उन्होंने स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज को एक विद्वान संत कहा। वो देशभर में विभिन्न सेवा प्रकल्पों से मानव सेवा में अपना योगदान दे रहे है।
बदरीनाथ धाम भी गए थे सुरेश रैना
आजकल उत्तराखंड में सेलिब्रिटीज, स्पोर्ट्समैन आदि वीआईपी लोगों का आना जाना लगा हुआ है। बता दें की कल ही दक्षिण काली मंदिर के दर्शन से पहले क्रिकेटर सुरेश रैना भगवान बद्री विशाल के दर्शन के लिए बदरीनाथ धाम पहुंचे थे। जहां बदरीनाथ धाम के प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी ने क्रिकेटर का वहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। क्रिकेटर ने धाम पहुंचकर रावल से आशीर्वाद भी लिया और पूजा अर्चना की। उन्होंने देश की खुशहाली की कामना की।