संसद के विशेष सत्र में पीएम मोदी ने अपना भाषण दिया। जिसके बाद उनकी भाषण की तारीफ करते हुए एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि मैं आज पीएम मोदी के भाषण की सराहना करती हूं, इस देश में पिछले 7 दशकों में विभिन्न लोगों ने योगदान दिया है, जिसे हम सभी समान रूप से प्यार करते हैं।
दो भाजपा नेताओं को कहा सर्वेश्रेष्ठ
वहीं सुप्रिया सुले ने कहा कि चाहे आप इसे इंडिया कहें या भारत, यह आपका अपना देश है। हम सभी यहीं पैदा हुए हैं। हम सभी यहां आकर धन्य हैं। उन्होनें कहा कि मैं उन दो लोगों को रिकॉर्ड पर रखना चाहूंगी जिनका आज भाजपा ने उल्लेख किया है। जिनसे मैं अपने संसदीय कार्यों से अत्यधिक प्रभावित रही हूं, जो भाजपा से आते हैं। मुझे अब भी लगता है कि वे सबसे बड़े नेताओं में से एक थे और असाधारण सांसद थे जिनका हम आदर करते हैं, एक सुष्मा स्वराज और दूसरे अरूण जेटली। सुप्रिया ने कहा कि वो लगातार सहकारी संघवाद की बात करते रहे हैं।
गरीब का बच्चा संसद पहुंच गया
बता दें कि संसद भवन के विशेष सत्र में पीएम मोदी संबोधित करते हुए काफी भावुक नजर आए। उन्होनें अपने वक्त को याद करते हुए कहा कि मैं पहली बार जब संसद का सदस्य बना और सांसद के रूप में इस भवन में आया तब इस संसद भवन के दरवाजे पर अपना शीश झुकाकर इस लोकतंत्र के मंदिर में श्रद्धा भाव से कदम रखा था। ये भारत के लोकतंत्र की तातक है। रेलवे प्लेटफॉर्म पर गुजारा करने वाला बच्चा संसद पहुंच गया। मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि देश इतना आशीर्वाद देगा, इतना प्यार देगा, ये कभी सोचा नहीं था।
अटल, नेहरू को किया याद
पीएम मोदी ने कहा कि इस सदन ने नेहरू से अटल और मनमोहन तक के सफर और उनके द्वारा देशहित में किए गए कार्यों को भी देखा है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं हमेशा कहता हूं की देश को आगे ले जाने के लिए हम सब लोगों को मिलकर काम करना होगा। इसी के साथ पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की उन पंक्तियों को याद किया, जिसमें उन्होनें कहा था, सरकारें आएंगी जाएंगी, पार्टियां बनेंगी, बिगडेंगी, लेकिन देश आगे बढ़ते रहना चाहिए।