मणिपुर में हिंसा पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। अभी भी कई जगहों से आगजनी और पथराव की खबरें सामने आ रही है। इस सबके बीच आज सुप्रीम कोर्ट में मणिपुर ट्राइबल फोरम और हिल एरिया कमेटी की याचिकाओं पर सुनवाई होनी है। सरकार आज सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट सब्मिट करेगी। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में मणिपुर हिंसा पर 3 याचिकाएं दााखिल हो चुकी हैं।
सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
आज सुप्रीम कोर्ट में मणिपुर ट्राइबल फोरम और हिल एरिया कमेटी की याचिकाओं पर सुनवाई होनी है। सुनवाई में सरकार राज्य के हालातों की रिर्पोट सौंपेगी। अभी तक सुप्रीम कोर्ट में मणिपुर हिंसा पर 3 याचिकाएं दााखिल हो चुकी हैं।
8 मई को सुनवाई के दौरान CJI डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने कहा था कि यह मानवीय संकट है। विस्थापितों के पुनर्वास, राहत कैंपों में दवाओं और खाने-पीने जैसी जरूरी चीजों का इंतजाम हो। साथ ही राज्य में धार्मिक स्थलों की हिफाजत के लिए भी कदम उठाए जाएं। मणिपुर बार एसोसिएशन ने हिंसा की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के नेतृत्व वाली जांच समिति बनाने की अपील की है। BJP विधायक दिंगांगलुंग गंगमेई ने भी मणिपुर हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है।
हिंसा में हुई 71 मौत, जले 1700 घर
गौरतलब है कि 3 मई को मैतेई समुदाय को ST का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में कुकी समुदाय की ओर से रैली निकाले जाने के साथ ही 10 पहाड़ी जिलों में हिंसा शुरू हो गई थी। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इसमें करीब 71 लोगों की मौत हो गई, जबकि 230 से अधिक घायल हो गए। करीब 1700 घरों को जला दिया गया।