सुप्रीम कोर्ट ने किसानों के प्रदर्शन को लेकर अहम टिप्पणी की है। कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसानों को नसीहत देते हुए कहा कि उनके प्रदर्शन से आम लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा प्रदर्शन के दौरान हाईवे भी जाम नहीं होना चाहिए। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को नसीहत दी गई। इसमें लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखने को कहा गया।
फिर से विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए डल्लेवाल
किसान नेता डल्लेवाल की ओर से कहा गया है कि पुलिस ने उन्हें खनौरी बॉर्डर से उठा दिया था। अब उन्हें कथित हिरासत में रिहा कर दिया है। इसके बाद वह एक बाद फिर से विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं। बता दें कि किसान नेता डल्लेवाल एमएसपी की गारंटी के लिए कानून बनाने समेत कई लोगों मांगों को लेकर आमरण अनशन कर रहे हैं।