25 दिसंबर को अभिनेता सनी देओल का जुहू वाला बंगला नीलाम होने वाला था लेकिन अब नहीं होगा। बैंक ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि तकनीकि कारणों के कारण ई-ऑक्शान नोटिस को वापस ले लिया गया है।
बता दें कि 20 अगस्त को बैंक बड़ौदा ने नोटिस जारी करते हुए कहा था कि 56 करोड़ का लॉन न चुका पाने के कारण, बंगला नीलाम होगा। लेकिन अब बैंक ने तकनीकि कारणों की बात कहकर नीलामी रोक दी है। जिसे लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने नाराजगी जताई है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने जताई नाराजगी
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि 24 घंट में ऐसा क्या हुआ कि तकनीक कारण पैदा हो गया कि नीलामी पर रोक लगा दी गई। जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा कि कल दोपहर को देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने भाजपा सांसद सनी देओल के जुहू स्थित आवास को ई-नीलामी के लिए रखा है क्योंकि उन्होनें बैंक के 56 करोड़ रूपये नहीं चुकाए हैं। लेकिन आज सुबह ही 24 घंटे से भी कम समय में देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने तकनीकी कारणों से नीलामी नोटिस वापस ले लिया है। उन्होनें कहा कि आश्चर्य हो रहा है कि टेक्निकल कारणों को किसने ट्रिगर किया। कांग्रेस नेता का यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि यह मामला 2016 का है जब सनी देओल ने घायल का सीक्वल घायन वन्स अगेन बनाने के लिए बैंक से लॉन लिया था और इसके लिए उन्होनें अपना बंगला गिरवी रख दिया था। उन्हें बैंक को तकरीबन 56 करोड़ रूपये लॉन के तौर पर चुकाने थे। लेकिन एक्टर द्वारा लॉन न चुकाए जाने के कारण बैंक ने 7 साल बाद बड़ा कदम उठाया और नीलामी का नोटिस भेजा, लेकिन बाद में वापिस भी ले लिया।