बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल आजकल अपनी Gadar 2 movie को लेकर चर्चा का विषय बने हुए है। दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म का motion poster रिलीज़ कर दिया है। पोस्टर में सनी देओल और एक्टर उत्कर्ष शर्मा दिखाई दे रहे है।
दमदार लुक में दिखे सनी
इस मोशन पोस्टर के बैकग्राउंड में गोलियों की आवाज़ सुनाई दे रही है। इस पोस्टर से पता चलता है की फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। पोस्टर की शुरुआत एक मैसेज से होती है। इस मैसेज में लिखा होती है की “पिता का प्यार किसी भी बंधन को नहीं मानता।” पोस्टर में सनी अभिनेता उत्कर्ष शर्मा के साथ भाग रहे है। उन्होंने उनका हाथ पकड़ा हुआ है।
सनी देओल ने शेयर किया पोस्टर
अभिनेता सनी ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट से मोशन पोस्टर शेयर किया। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा “परिवार और देश के लिए तारा सिंह हर चुनौती का सामना कर सकता है। आ रही है Gadar 2 इस स्वतंत्रता दिवस पर। सिनेमाघरों में 11 अगस्त को देखे।
फैंस कर रहे ट्रेलर की डिमांड
अभिनेता के सोशल मीडिया पर मोशन पोस्टर शेयर करने के बाद फंस काफी उत्साहित थे। एक यूजर ने पोस्ट के निचे कमेंट कर लिखा ‘इस बार स्वतंत्रता दिवस पर मजे आने वाले है।’
तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा motion poster काफी खतरनाक है। फिल्म तो और बवाल होने वाली है।’ तो वहीं कुछ लोग मेकर्स से फिल्म के ट्रेलर की डिमांड कर रहे है। एक अन्य यूजर ने कहा की ‘ट्रेलर कब रिलीज़ हो रहा है?’