साल 2001 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘गदर एक प्रेमकथा’ दर्शकों के दिलों में अभी भी जिन्दा है। सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर इस फिल्म ने रिलीज़ के वक्त काफी सुर्खिया बटोरी थी। लोगों द्वारा फिल्म को काफी पसंद भी किया गया था। मेकर्स अब इस फिल्म को दोबारा से सिनेमाघरों में रिलीज़ करने जा रहे है।
फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज़
सनी देओल की फिल्म ‘गदर एक प्रेमकथा’ एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म 9 जून को 4k और डोल्बी एटम्स में थिएटर में रिलीज़ की जाएगी।
नए टच के साथ मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज़ किया। ट्रेलर में सनी एक बार फिर हैंडपंप उखाड़ते हुए नज़र आए। साथ ही उनको पाकिस्तान में हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए भी देखा जा सकता है। २२ साल बाद फिल्म का दोबारा ट्रेलर देखकर दर्शक काफी खुश है।
सनी देओल ने दिखाया अपना खौफनाक रूप
‘गदर एक प्रेमकथा’ एक ऐसी फिल्म है जो लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही थी। फिल्म में रोमांस के साथ एक्शन और थ्रिलर भी देखने को मिलता है। दर्शक बड़ी स्क्रीन पर इस फिल्म का अनुभव एक बार फिर से ले सकेंगे।
२२ साल बाद लोगों को सनी देओल और अमीषा पटेल की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। एक बार फिर हिन्दुस्तान जिन्दबाद के नारों से दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। ट्रेलर के दोबारा रिलीज़ होने के बाद फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।
यूजर कर रहे कमेंट
यूजर फिल्म का ट्रेलर देख काफी खुश है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा ‘ग़दर को कोई भी फिल्म रिप्लेस नहीं कर सकती।’ तो वहीं दूसरे ने लिखा ‘फिल्म का ट्रेलर देखकर मजा आ गया।’ तो वहीं अन्य ने लिखा ‘जब ये फिल्म रिलीज़ हुई थी उस वक्त मैं फिल्म थिएटर में नहीं देख पाया था। लेकिन इस बार जरूर देखूंगा।’ तो वहीं एक ने लिखा ‘तारा सिंह वापस आ गया, हिंदुस्तान जिंदाबाद।’
ग़दर 2 रिलीज डेट
अनिल शर्मा द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म ‘गदर एक प्रेमकथा’ लोगों को काफी भायी थी। अब वो फिल्म का दूसरा पार्ट लेकर आ रहे है। गदर २, 11 अगस्त 2023 को रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल मुख्य किरदार में है। ग़दर 2 का बजट 100 करोड़ के आस पास का बताया जा रहा है।