उत्तराखंड की खूबसूरती ही पहाड़ों से है। लोग प्रदेश में पहाड़ों के नज़ारों का लुत्फ़ उठाने आते है। बीते कई दिनों से उत्तराखंड के जंगलों में आग लगी है। जो काफी चिंता का विषय है। भले ही उत्तराखंड के पहाड़ियों ने किसी भी कारण से पलायन कर लिया हो। लेकिन जब पहाड़ मुसीबत में हो तो पहाड़ियों का दर्द छलक ही जाता है। ऐसा ही कुछ देखने को भी मिला। पौड़ी के रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता अभिलाष थपलियाल(Abhilash Thapliyal) ने जगलों में लगी आग पर अपना दुख जाहिर किया है।

जगलों में लगी आग पर Abhilash Thapliyal ने जताया दुख
बॉलीवुड अभिनेता अभिलाष थपलियाल मुंबई में रहते है। अक्सर उन्हें पहाड़ों पर अपने विचार साझा करते हुए देखा गया है। जोशीमठ आपदा के दौरान भी उन्होंने अपना दर्द बयां किया था। ऐसे में उन्होंने बड़े मंच पर जंगलों की आग पर भी चिंता जताई है।
उत्तराखंड पौड़ी के अभिनेता अभिलाष थपलियाल को एस्पिरेंट्स सीजन 2 के लिए पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। ऐसे में प्राइज लेते समय उनका दर्द राज्य के जंगलों में लगी आग पर देखने को मिला। उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग का उन्होंने जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के जंगल जल रहे हैं। इस मुश्किल भरे समय में सभी कोएक साथ समर्थन देने और अपने-अपने स्थर पर सहयोग देना चाहिए।
इससे पहले भी कई मौको पर पहाडों का किया जिक्र
अभिनेता ने कहा की इस स्टेज के जरिए वो लोगों का जंगलों में लगी आग के प्रति ध्यान खींचना चाहता हूं। वो मंच का उपयोग एक अच्छे काम के लिए करना चाहते हैं। बता दें की ये पहली बार नहीं है जब अभिनेता ने प्रदेश में हो रही दिकत्तों को लेकर अपना दर्द बयां किया हो। इससे पहले उन्होंने जोशीमठ आपदा पर भी अपनी प्रतिक्रिया साझा की थी। अक्सर अभिलाष को मंचों पर पहाड़ी बोली और पहाड़ की बातों को शेयर करते हुए देखा गया है।