दिल्ली में कोरोना विकराल रुप ले चुका है जिसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 26 अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान किया है। वहीं इस बीच बड़ी खबर है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. जी हां बता दें कि सीएम की पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी खुद को क्वारटीन कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक सुनीता केजरीवाल ने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है. बता दें कि पिछले साल अरविंद केजरीवाल ने लक्षण सामने आऩे के बाद कोरोना का टेस्ट करवाया था. हालांकि तब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. वहीं पत्नी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को भी आईसोलेट कर लिया है और उनका सैंपल जांच के लिए लिया गया है।