राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल पेश किया गया जिसे लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों के बीच नोंकझोक देखने को मिली। बीजेपी के राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्ष पर दिल्ली सेवा बिल को लेकर जमकर हमला बोला।
दिल्ली सेवा बिल को लेकर बीजेपी के राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने शायराना अंदाज में विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि इन्हें न पढ़ाई से मतलब है और न लिखाई से मतलब है। इन्हें तो सिर्फ कमाई से मतलब है। इस दौरान वो कांग्रेस और आप दोस्ती पर तंज कसते हुए बोले कि इन्हें लगता है कि हम बिल पर समर्थन पाकर बढ़त बना लेंगे, लेकिन कांग्रेल अविश्वास प्रस्ताव लाकर आगे ही निकल गई। उन्होनें शेर सुनाते हुए कहा, न तुए आए, तुम्हारी दीद हुई, तुन ही बताओ यह मुहर्रम हुई कि ईद।
दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर कसा तंज
वही सुधांशु दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी बरसे उन्होनें कहा कि 2013 में सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि तत्कालीन सीएम शीला दीक्षित के आवास में 10 एयर कंडीशनर थे और यहां तक कि बाथरूम में भी एसी था, उन्होनें यह भी पूछा कि बिजली बिल का भुगतान कौन करता है। आज केजीवाल के घर में 15 बाथरूम है और उनमें करोड़ रूपये के पर्दे लगे हैं।