Dehradun : यहां अचानक बिजली के पोल में लगी आग, एक के बाद एक धमाके से दहला इलाका - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

यहां अचानक बिजली के पोल में लगी आग, एक के बाद एक धमाके से दहला इलाका

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
pole mai aag
प्रतीकात्मक तस्वीर

देहरादून के रायवाला में अचानक बिजली की पोल पर लगी तार पर आग लग गई। आग लगने से तार टूटकर नीचे आ गिरी। जिससे एक के बाद एक पटाखे की तरफ विस्फोट हो गया। धमाके से स्थानीय लोग दहशत में आ गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी। जिसके बाद विद्युत विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची।

बिजली के पोल में लगी आग

घटना गुरुवार की है। जानकारी के मुताबिक रायवाला के प्रतीत नगर क्षेत्र में अचानक बिजली की तार में आग लग गई। आग लगने के बाद तार पोल से नीचे आ गिरी। जिसके बाद एक के बाद एक धमाके होने लगे। आवाज सुनकर आसपास के लोग घबरा गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।

तार नीचे गिरते ही मौके पर हुए एक के बाद एक विस्फोट

स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग को इसकी जानकारी दी। गनीमत ये रही कि आग लगने से बिजली के तार टूटने और विस्फोट होने के दौरान उसके आसपास कोई मौजूद नहीं था। जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। फिलहाल, शिकायत के बाद विद्युत विभाग ने तार को सही कर जोड़ दिया है।

स्थानीय लोगों ने लगाए लापरवाही के आरोप

स्थानीय लोगों का कहना है कि सही तरीके से तार न लगाए जाने की वजह से इस प्रकार की घटना हुई है। जो किसी भी व्यक्ति के लिए घातक साबित हो सकती थी। स्थानीय लोगों ने कहा विद्युत विभाग को अपनी लाइन का समय-समय पर निरीक्षण कर ध्यान रखना चाहिए ताकि इस तरह की घटना दोबारा ना हो सके।

Share This Article
Follow:
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।