Highlight : उत्तराखंड : जंगल के दुश्मनों पर ऐसे रखी जा रही नजर, दिन हो या रात, बच नहीं पाएंगे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : जंगल के दुश्मनों पर ऐसे रखी जा रही नजर, दिन हो या रात, बच नहीं पाएंगे

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क को बाघों के घनत्व के लिए जाना जाता है. मॉनसून में जंगलों में वन्यजीवों की सुरक्षा किसी चुनौती से कम नहीं होती है. शिकारी कॉर्बेट पार्क में बाघों का शिकार करने के लिए पार्क के अंदर घुसपैठ करते हैं. इसे देखते हुए कॉर्बेट प्रशासन 12 थर्मल कैमरों से 24 घंटे निगरानी करता है.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि कॉर्बेट पार्क की सुरक्षा को लेकर बहुत सेंसटिव हैं. बारिश के कारण नदी-नाले आते हैं, जिससे कई बार गश्त भी प्रभावित होती है. उन्होंने बताया कि कॉर्बेट पार्क की उत्तर प्रदेश से जो सीमाएं लगती हैं, वहां पर 12 थर्मल कैमरों से दिन और रात निगरानी की जा रही है.

उन्होंने बताया कि कॉर्बेट पार्क में संवेदनशील वन क्षेत्रों की निगरानी के लिए के थर्मल कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. ये सभी कैमरे आपस में जुड़े रहते हैं, जो केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से संचालित होते हैं. इन कैमरों से दूर की फोटो को जूम करने की अत्यधिक क्षमता, 360 डिग्री रोटेशन और विपरीत मौसम में भी कार्य करने की भी क्षमता है।

Share This Article