Highlight : NAINITAL : गाड़ी से टक्कर और फिर मारपीट, छात्र ने घर आकर मौत को लगा लिया गले, अब चार पर मुकदमा दर्ज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

NAINITAL : गाड़ी से टक्कर और फिर मारपीट, छात्र ने घर आकर मौत को लगा लिया गले, अब चार पर मुकदमा दर्ज

Yogita Bisht
3 Min Read
DEAD BODY NEW

नैनीताल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बीते दिनों एक छात्र ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस मामले में नया मोड़ सामने आया है। मृतक के पिता ने बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। जिसके बाद चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पहले मारपीट और फिर छात्र ने मौत को लगा लिया गले

शीशमहल क्षेत्र में नौ अगस्त को एक कार द्वारा कुछ लोगों को टक्कर मारी गई। जिसके बाद कार चला रहे किशोर को कुछ लोगों ने पीटा। जिसके बाद घर आकर किशोर ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में अब पुलिस ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा निवासी चार युवकों के खिलाफ किशोर को आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ये है पूरा मामला

बता दें कि मृतक किशोर के पिता एमपी साह निवासी साह फार्म दमुवाढूंगा नैनीताल ने पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने तहरीर में कहा है कि उनका बेटा दोस्तों के साथ अपने बर्थडे पर पार्टी के लिए गया था। शाम छह बजे उनके बेटे की कार निर्मला कॉन्वेंट स्कूल के पास एक राहगीर से टकरा गई। टक्कर के बाद उनका बेटा घबरा गया और वहां से आगे बढ़ गया।

पिता का कहना है कि इसके बाद बनभूलपुरा लाइन नंबर आठ निवासी रेहान और उसके तीन साथियों अफराज नसीम, कृष्णा और तनिष्क ने उनके बेटे का पीछा किया। चारों ने उसके साथ मारपीट की और उसकी कार के शीशे भी तोड़ दिए। इसके साथ ही किशोर को जान से मारने की धमकी भी दी।

शाम को किशोर लहूलुहान हालत में किसी तरह दमुवाढूंगा स्थित अपने घर पहुंचा। जिसके अगले दिन पंखे से लटकी हुई उसकी लाश मिली। पिता ने चारों युवकों पर उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पिता की तहरीर के बाद चारों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115, 108, 309 (4), 324(2), 351(3) और 352 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।