कुछ ही दिनों पहले कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैप होने की खबर सामने आई थी। किडनैपर्स ने कॉमेडियन को इवेंट के बहाने किडनैप कर लाखों की फिरौती मांगी थी। इस बात का खुलासा खुद सुनील पाल ने किया था। अब ऐसा ही एक औऱ मामला सामने आ रहा है। अब स्त्री 2 फेम एक्टर मुश्ताक खान के भी अपहरण होने की खबर सुर्खियों में बनी हुई है। इस मामले में बिजनौर पुलिस ने अपहरणकर्ता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
इवेंट का हवाला देकर मुश्ताक खान का किया किडनैप
स्त्री 2 फेम एक्टर मुश्ताक खान के पार्टनर शिवम य़ादव ने इस बात की जानकारी दी। ये घटना 20 नवंबर की है। दिल्ली एयरपोर्ट से एक्टर को एक गाड़ी मेरठ लेकर जाने वाली थी। अभिनेता मेरठ में एक इवेंट का हिस्सा बनने जा रहे थे। हालांकि खबरों की माने तो गाड़ी मेरठ ना जाकर बिजनौर चली गई। उधर ही एक्टर को 12 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया। इस दौरान अभिनेता से किडनैपर्स ने एक करोड़ रूपए की मांग की।
20 नवंबर की है घटना
दरअसल मुश्ताक खान को एक इवेंट में शिरकत करने के लिए बुलाया गया था। अभिनेता को इसके लिए एडवांस में पैसे भी दिए गए थे। साथ ही फ्लाइट के टिकट भी भेजे गए थे। 20 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद अभिनेता के साथ जो हुआ उससे उनके घरवाले डर गए।
एक करोड़ की मांगी फिरौती
अभिनेता के पार्टनर शिवम यादव ने बताया कि सबूत के तौर पर उनके पास फ्लाइट के टिकट और एयरपोर्ट की सीसीटीवी फुटेज के साथ बैंक ट्रांसफर की भी डिटेल्स है। जब अभिनेता एक करोड़ नहीं दे पाए तो उनके बेटों से दो लाख रुपए ट्रांसफर किए गए। इस मामले में पुलिस के पास FIR भी दर्ज की गई है। अभिनेता फिलहाल ठीक है लेकिन गहरे सदमे में हैं।