फाइनली श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री 2 (Stree 2) ने बॉक्स ऑफिस का सूखा खत्म कर दिया है। जब से फिल्म रिलीज हुई है तब से ही फिल्म के शोज हाउसफुल जा रहे हैं। जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तब से ही फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह था। जिसके चलते फिल्म ने ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई की। 15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म का जादू छह दिन बाद भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में चलिए जानते है कि फिल्म ने मंगलवार यानी छठे दिन कितनी कमाई की है।
ओपनिंग डे में किया जबरदस्त कलेक्शन (Stree 2 Opening Day Collection)
50 करोड़ के बजट में बनी फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) ने ओपनिंग डे के कलेक्शन से ही कई रिकॉर्ड तोड़ डाले थे। रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म ने पहले दिन पेड प्रीव्यू जोड़कर 60.3 करोड़ की कमाई की है। जिसके बाद दूसरे दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने 31.4 करोड़ की कमाई की। तीसरे दिन 43.85 करोड़ बटोरे। तो वहीं चौथे दिन फिल्म की कमाई में और उछाल देखने को मिला। रविवार को फिल्म ने 55.90 करोड़ का कलेक्शन किया। तो वहीं सोमवार यानी रक्षाबंधन के दिन भी फिल्म को फायदा हुआ। पांचवें दिन फिल्म ने 38.1 करोड़ का कारोबार किया।
‘स्त्री 2’ ने छठे दिन की इतनी कमाई (Stree 2 Collection Day 6)
अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म ‘स्त्री 2’ ने छठे दिन करीब 25 करोड़ का कलेक्शन किया। छह दिन में फिल्म ने देशभर में टोटल 254.55 करोड़ का कारोबार कर लिया है। तो वहीं वर्ल्डवाइड की बात करें तो फिल्म ने 350 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस में तहलका मचा रही है। जहां फाइटर फिल्म ने 36 दिनों में 255 करोड़ की कमाई की थी। तो वहीं स्त्री 2 ने ये आंकड़ा केवल छह दिनों में ही पार कर लिया है।
स्त्री 2 की कहानी (Stree 2 Story)
स्त्री 2 साल 2018 में आई फिल्म स्त्री का सीक्वल है। हालांकि पहले पार्ट में दिखाया गया था कि चंदेरी गांव में स्त्री जो कि चुड़ैल है उसका आतंक है। तो वहीं दूसरे पार्ट में सरकटे का आंतक दिखाया गया है। ऐसे में सटकटे को काबू में लाने के लिए राजकुमार, अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी आदि अपना जोर लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही वो स्त्री से भी रक्षा करने की गुजारिश करते नजर आ रहे हैं।