श्रद्धा कपूर(Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की फिल्म ‘स्त्री 2’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। हॉरर-कॉमेडी इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। बीते दिन मेकर्स ने फिल्म की एडवांस बुकिंग खोली है।
ऐसे में फिल्म के लिए उत्सुक दर्शक फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो की टिकट बुक करवा रहे हैं। इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में रणबीर कपूर की ब्रम्हास्त्र और टाईगर 3 को पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में चलिए जानते है कि फिल्म ने एडवांस बुकिंग (Stree 2 Advance Booking Day 1) में अब तक कितने टिकट बुक किए है।
फिल्म की एडवांस बुकिंग (Stree 2 Advance Booking Day 1)
Stree 2 फिल्म की एडवांस बुकिंग देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छी कमाई कर सकती है। फिल्म ने बीते दिन से अब तक करीब 1.22 लाख टिकट बेच दिए है। ये टिकट फिल्म ने 38 घटों के अदंर बेचे है। बात करे सलमान खान की ‘टाइगर 3’ की तो 38 घंटों में फिल्म के 72000 टिकट बुक हुए थे। तो वहीं ‘ब्रम्हास्त्र’ के 65000 टिकट बुक हुए थे।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को मिलेगी तगड़ी टक्कर
बता दें कि फिल्म 14 अगस्त की रात को ही रिलीज होने वाली है। तो वहीं बॉक्स ऑफिस में श्रधा की फिल्म को टक्कर देने के लिए अक्षय कुमार की फिल्म खेल खेल में और जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा 15 अगस्त को दसतक दे रही है। ऐसे में तीनों ही फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। तीनों फिल्मों में से स्त्री 2 की एडवांस बुकिंग सबसे अच्छी है। ‘स्त्री 2’ की रिलीज को अभी दो दिन और है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग में अभी और बढ़ोतरी हो सकती है।