हफ्ते के आखिर कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार नई ऊंचाईयों पर पहुंच गया। शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी अपने नए ऑल टाइम हाई पर कारोबार करते दिखे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स जहां 300 अंकों तक चढ़ गया वहीं निफ्टी पहली बार 25250 पर पहुंच गया।
सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर सेंसेक्स 289.19(0.35%) अंकों की बढ़त के साथ 82.391.27 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 86.90 (0.35%) अंक चढ़कर 25,238.85 पर पहुंच गया।
मंदी की आशंकाएं कम
गुरुवार को जारी एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछली तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था 3% की मजबूत वार्षिक दर से बढ़ी, जो मजबूत उपभोक्ता खर्च और व्यावसायिक निवेश के कारण हुई। इन आंकड़ों ने मंदी की आशंकाओं को और कम कर दिया है।