महाराष्ट्र के पुणे शहर के कुछ हिस्सों में सड़कों पर इस्राइल के झंडे की तस्वीर वाले स्टिकर चिपके हुए पाए गए हैं। जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ चार एफआईआर भी दर्ज की हैं।
मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार हमास-इस्राइल संघर्ष की पृष्ठभूमि में शुक्रवार देर रात कुछ लोगों ने कथित तौर पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और अनादर करने के इरादे से कोंढवा, भवानी पेठ, नाना पेठ और पुणे छावनी इलाकों में सड़कों पर इस्राइल के झंड़े के स्टिकर चिपका दिए।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने मीडिया रिपोर्ट में जानकारी दी कि समर्थ, खड़क, लश्कर और कोंढवा पुलिस स्टेशनों में भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसावे देना – अगर दंगा किया जाए – अगर नहीं किया जाए) के तहत चार थानों में मामले दर्ज किए गए हैं। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।