highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : STF को बड़ी सफलता, यहां पकड़ा गया ये तस्कर, कई हथियार बरामद

cm pushkar singh dhami

रुद्रपुर: पुलिस और एसटीएफ के हाथ को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त अभिया में बरेली रोड शांतिपुरी से पुलिस ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 315 बोर के सात तमंचे बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। सीओ एसटीएफ पूर्णिमा गर्ग ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि किच्छा की ओर से एक व्यक्ति अवैध असलहों की खेप लेकर पंतनगर की ओर आ रहा है।

इसका पता चलते ही एसटीएफ निरीक्षक एमपी सिंह, एसओ पंतनगर मदन मोहन जोशी, एसआई केजी मठपाल, एसआई प्रकाश बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस और एसटीएफ की टीम शांतिपुरी स्थित बरेली रोड पर पहुंच गई। शांतिपुरी गेट से 100 मीटर पहले पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा। शक होने पर पुलिस और एसटीएफ कर्मियों ने उसका पीछा कर दबोच लिया।

तलाशी में उसके पास से 315 बोर के सात अवैध तमंचे बरामद हुए। तस्कर ने अपना नाम विक्रम सिंह उर्फ विक्की पुत्र राजकुमार सिंह बताया, जो मूल रूप से मूलरूप से ग्राम सतपुर, जिला खर्दा, कलकत्ता को रहने वाला है। वर्तमान में वो वार्ड नंबर पांच, बंडिया, किच्छा में रहता है। पंतनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ एसटीएफ पूर्णिमा गर्ग ने बताया कि पकड़े गए से पूछताछ जारी है।

Back to top button