देर शाम पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएल मधवाल ने पत्रकारों को बताया कि कोतवाल केसी भट्टं पुलिस कर्मियों व एसटीएफ के साथ चकरपुर चौकी क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दो नेपाली नागरिक बाइक से खटीमा की ओर आते दिखाई दिए। जो टीम को देख पीछे की ओर भागने लगे। इस पर टीम ने पीछा कर उन्हें चकरपुर शिव मंदिर के पास दबोच लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने खुद को नेपाल कंचनपुर वार्ड सात चांदनी निवासी पुष्कर शाही एवं धनगढ़ी वार्ड नंबर 12 निवासी जय बहादुर ऊर्फ मुन्ना बताया। तलाशी लेने पर उनके पास दो बैग मिले। जिनमें आठ किलोग्राम चरस थी।
दोनों आरोपी नेपाल से भारत चरस की सप्लाई करने आ रहे थे। सीओ मधवाल ने बताया कि आरोपी लंबे समय से चरस की तस्करी के कारोबार से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि जनवरी माह से अब तक कोतवाली पुलिस करीब 21 किलोग्राम चरस पकड़ चुकी है। जबकि मादक पदार्थो की तस्करी का यह 12वां मामला है। इससे पहले 8 नवंबर को 6 किलोग्राम चरस भी पकड़ी जा चुकी है।
टीम में कोतवाल भट्ट, एसआइ दीपक कौशिक, कृष्ण कुमार, रमेश गोस्वामी, कैलाश सिंह, गणेश गिरी, हरीश कुमार के अलावा एसटीएफ के एसआई केपी टम्टा, महेंद्र गिरी, किशोर कुमार, सुरेंद्र कनवाल, सलमान, गोविंद सिंह शामिल मौजूद थे।