- Advertisement -
उत्तराखंड के काशीपुर में एक कुत्ते को मारने का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है। इस मामले में पशु प्रेमी मेनका गांधी ने दखल दिया है और पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए मजबूर कर दिया है।
दरअसल काशीपुर के कुदईंवाला की रहने वाली रेखा ने अपने घर के पास एक लोकल कुत्ता पाल रखा था। वो उनके घर के पास ही रहता था और रोज वो उसे खाना दिया करती थीं। रेखा के पति पंकज कुमार अल्मोड़ा के सल्ट में टीचर हैं। काशीपुर में वो अपने ससुर सुरेंद्र सिंह के मकान के बगल में रहती हैं।
आरोप है कि रेखा के ससुर सुरेंद्र और देवर अमित कुमार ने उस कुत्ते को क्रिकेट बैट से बेरहमी से मारा जिससे कुत्ते की मौत हो गई। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गईं।
- Advertisement -
इसके बाद रेखा ने पुलिस में शिकायत की लेकिन चूंकि रेखा का देवर खुद पुलिसकर्मी है लिहाजा पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।
इसके बाद रेखा ने मेनका गांधी को ईमेल के जरिए जानकारी दी और पुलिस के रवैए से रूबरु कराया। इसके बाद मेनका गांधी ने इलाके के पुलिस कर्मियों से फोन पर बात की। इसके बाद पुलिस ने रेखा के ससुर और देवर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।