देहरादून : पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे और पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जी बता दें कि उत्तराखंड में सिपाही के बाद दारोगा की भर्ती होगी वो भी 150 पदों पर। अब वर्दी पहनकर वर्दी पर दो स्टार का सपना संजोए युवाओं के लिए सुनहरा मौका है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में पुलिस महकमे में 1521 कांस्टेबलों के रिक्त पदों के अधियाचन अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजने के बाद अब पुलिस महकमा 150 दरोगा के पदों में भर्ती कराने की तैयारी कर रहा है। राज्य कैबिनेट ने दरोगा नियमावली में संशोधन को मंजूरी दी है। जिसके बाद अब जल्द पुलिस मुख्यालय द्वारा 150 दरोगा के पदों पर भर्ती कराई जाएगी।
नई नियमावली के तहत सिविल पुलिस का कोटा 50% हो गया है पहले यह 34% था शेष 50% पद इंटेलिजेंस और पीएससी के बीच बटेंगे लिहाजा पुलिस महकमे की तैयारियों को देख नई नेम वाली के तहत अक्टूबर माह में ही 150 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी करने का अपेक्षा की जा रही है।