उधम सिंह नगर एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है।
दरअसल 14 जनवरी को संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर ने आदेशित किया गया। दोराहा था चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक सुरेंद्र कोरंगा चेकिंग के दौरान उपस्थित नहीं मिले और उन्होंने अपनी लोकेशन गलत दी। उनके द्वारा कर्तव्यों के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीनता की गई जिस पर एसएसपी उधम सिंह नगर ने चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक सुरेंद्र कोरंगा को निलंबित किया।
साथ ही एसएसपी ने भविष्य में भी ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वालो कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की चेतावनी दी।