उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मंगलवार देर रात कोतवाली किच्छा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया.
SSP ने देर रात किया किच्छा कोतवाली का औचक निरीक्षण
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध के बाद उत्तराखंड पुलिस एक्शन मोड़ है. मंगलवार देर रात उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी फील्ड में उतरे. एसएसपी ने पुलिस कर्मियों की ड्यूटी चार्ट और गश्त के बारे में जानकारी ली.
पुलिस कर्मियों में मचा हड़कंप
कोतवाली के निरीक्षण के दौरान एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कोतवाल सुंदरम शर्मा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही आम जनता से क्षेत्र में बेहतर कानून और शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.
नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही के दिए थे निर्देश
बता दें सोमवार देर रात भी उधम सिंह नगर के एसएसपी ने बाजपुर सर्कल का भ्रमण किया था. इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को ओवरलोड वाहनों की चेकिंग और नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे.