कोरियन वेब सीरीज स्क्विड गेम (Squid Game) को दर्शकों द्वारा काफी प्यार दिया गया। पहले सीजन के बाद फैंस इस सीरीज के दूसरे पार्ट के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। फिल्म का दूसरा सीजन 26 दिसंबर को (Squid Game 2 Release Date ) दर्शकों के लिए रिलीज किया जाएगा। इससे पहले मेकर्स ने शो का ट्रेलर (Squid Game 2 Trailer) जारी कर दिया है। ट्रेलर रिलीज के बाद शो की एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई। एक बार फिर दर्शकों को मौत का ये खेल देखने को मिलेगा।
स्क्विड गेम 2 का ट्रेलर हुआ जारी (Squid Game 2 Trailer )
मौत के इस गेम में आपको इमोशन्स भरपूर देखने को मिलेगा। साथ ही पैसो और मौत की इस कहानी में आपको एक्शन और ड्रामा भी देखने को मिलेगा। Squid Game 2 में इस बार आपको कुछ नए और कुछ पुराने गेम्स देखने को मिलेंगे। ट्रेलर शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने कैप्शन लिखा, “अब बिल्कुल फिनिश लाइन पर है. 26 दिसंबर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा स्क्विड गेम 2।”
Gi-hun सीरीज में वापसी करते आएंगे नजर
इस सीरीज में Gi-hun मुख्य किरदार में है। जिन्होंने सीरीज में Lee Jung-jae का रोल प्ले किया था। दूसरे सीजन में एक बार फिर वो गेम में वापसी करते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि पहले सीजन में वो शे जीत गए थे। शो के ट्रेलर से उनकी गेम में वापसी का कारण पता चल गया है। वो इस बार गेम को खत्म करने की कोशिश करते नजर आएंगे। दूसरे सीजन में वो इस खतरनाम गेम में वापसी करेंगे और गेम को एक नए लेवल पर लेकर जाएंगे। प्लेयर नंबर 456 गेम खत्म करने के इरादे से गेम का हिस्सा होंगे। इस सीजन कई सारे ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।