नेटफ्लिक्स (Netflix) की सीरीज स्क्विड गेम 2( Squid Game 2) का दर्शक काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं। साल 2021 में रिलीज हुए स्क्विड गेम के पहला सीजन के बाद से ही लोग इसके दूसरे सीजन की मांग कर रहे थे। ऐसे में अब लोगों की मांग पूरी हो गई है। हाल ही में मेकर्स ने कोरियन सीरीज के दूसरे सीजन की अनाउंसमेंट की थी। आज सीरीज का टीजर(Squid Game 2 Teaser) भी जारी हो गया है। चलिए जानते है कि सीरीज कब नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
सीरीज का टीजर हुआ जारी ( Squid Game 2 Teaser)
मेकर्स ने स्क्विड गेम 2 का टीजर जारी कर दिया है। इस टीजर को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। टीजर में देखा जा सकता है कि गुलाबी मुखौटा पहने लोग नजर आ रहे हैं। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि दूसरे सीजन में कई और ट्विस्ट देखने को मिल सकते है। मौत का खेल दिखाने वाली ये सीरीज जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
कब होगी नेटफ्लिक्स पर रिलीज ( Squid Game 2 Release Date)
बता दें कि इसी साल 26 दिसंबर को आप इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते हो। पहले सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे पैसों के लिए कुछ लोग खूनी खेल खेलते है। इस गेम में आउट होने वाले शख्स को सीधा मार दिया जाता है। जैसे-जैस लेवल बढ़ता है वैसे-वैसे कुछ लोग लेवल पार करते है और बाकी लोग जो फेल हो जाते है उन्हें गोली मार दी जाती है।