हल्द्वानी में तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला कोतवाली क्षेत्र का है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है।
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचला
घटना कोतवाली क्षेत्र के मुक्तिधाम के पास की है। मृतक युवकों की पहचान बलवंत राय उर्फ बल्लू (25) निवासी पश्चिमी राजीव नगर और अजीत कुमार (19) निवासी घोड़ानाला के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने मुक्तिधाम के पास जोरदार टक्कर मार दी।
परिजनों में पसरा मातम
टक्कर इतनी जोरदार थी की दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी है। जिसके बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।