रेल में सफर करने वाले गरीब और मजदूरों के लिए अच्छी खबर हैं। भारतीय रेलवे श्रमिकों के लिए स्पेशन ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है। ये ट्रेन पूरे साल चलाई जाएंगी। जानकारी के अनुसार गरीबों और श्रमिकों के लिए चलने वाली नॉन एसी कैटेगरी वाली इन ट्रेनों को उन शहरों के बीच चलाया जाएगा जहां श्रमिकों का आना जाना ज्यादा होता है। इन ट्रेनों में 22 से 26 कोच होंगे। गरीबों और श्रमिकों को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों के टिकटो के दाम भी कम रखे जा सकते हैं।
इन राज्यों में चलेगी यह स्पेशल ट्रेन
बताया जा रहा है कि इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को नियमित टाइम टेबल में भी शामिल किया जाएगा। जिससे यात्री पहले स रिजर्वेशन करा सकेंगे। रेलवे की योजना है कि जनवरी 2024 सेइन ट्रेनों को शुरू किया जाए। इन ट्रेनों को विशेष तौर पर बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, बंगाल, झारखंड जैसे राज्यों से दिल्ली, मुंबई, सूरत, बैंगलौर, चेन्नई और पंजाब जैसे शहरों के लिए चलाया जाएगा।
20 रूपये में मिलेगा जनरल कोच को खाना
इस बीच रेलवे ने जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों की सुध ली हैं। उन्हें खाने-पीने को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ही जनरल कोच के सामने इकोनॉमी मील स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टॉल पर मात्र 20 रूपये में खाना मिल जाएगा और 3 रूपये में पीने का पानी भी। खाने में पूड़ी, सब्जी और अचार का पैकेट यात्रियों को मिलेगा। इसमें 7 पूड़ी, 150 ग्राम सब्जी और अचार शामिल होगा।