संसद का पांच दिन का विशेष सत्र आज सोमवार से शुरू हो रहा है। पहले दिन संसद की कार्यवाही पुराने भवन में होगी। मंगलवार से संसदीय कार्यवाही नए भवन में होगी।
संसद के विशेष सत्र पर पहले दिन सोमवार को आजादी के बाद 75 साल की उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी। इस चर्चा का विषय होगा संसदीय यात्रा की शुरूआत, उपलब्धियां, अनुभव, स्मृतियां और उनसे मिली सीख। जानकारी सामने आई है कि इस विषय पर हुई चर्चा का जवाब पीएम मोदी बुधवार को देंगे। वहीं अंतिम दो दिन विधायी कामकाज निपटाए जाएंगे।
8 विधेयकों पर होगी चर्चा
मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया कि विशेष सत्र के दौरान कुल 8 विधेयकों को चर्चा और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है। इनमें मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त विधेयक, 2023, द प्रेस एंड रडिस्ट्रेशन ऑफ पीरियोडिक्लस बिल, डाकघर विधेयक प्रमुख हैं।
नए संसद भवन के लिए पहचान पत्र जारी
वहीं नए संसद भवन में प्रवेश के लिए सांसदों को नए पहचान पत्र भी जारी किए हैं। सांसदों की ग्रुप फोटो आमतौर पर उनके कार्यकाल की शुरुआत और अंत में ली जाती है। जानकारी के अनुसार यह मौजूदा संसद का आखिरी सत्र होने का एक संकेत है और सरकार चुनाव समय से पहले करवा सकती है।
18 से 22 सितंबर तक चलेगा सत्र
बता दें कि संसद का विशेष सत्र आज से शुरू हो रहा है। 18 सितंबर से 22 सितंबर तक विशेष सत्र का आयोजन किया जाएगा। संसद के विशेष सत्र का पहला दिन तो पुराने संसद भवन में ही आयोजित होगा लेकिन दूसरे दिन से विशेष सत्र की कार्यवाही नए संसद भवन में की जाएगी।