विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण तय करने को लिए प्रवर समिति का गठन किया है। इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने किया प्रवर समिति का गठन
निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण तय करने को लिए प्रवर समिति का गठन कर दिया गया है। बता दें कि गैरसैंण विधानसभा सत्र में निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण तय करने पर सवाल उठे थे। बीजेपी विधयकों ने इस पर सवाल उठाए थे। जिसके बाद विधेयक को प्रवर समिति के अधीन करने पर सहमति बनी थी।
सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों को समिति में दी गई जगह
प्रवर समिति में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों को समिति में जगह दी गई है। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को समिति का सभापति बनाया गया है। भाजपा विधायक विनोद चमोली और मुन्ना सिंह चौहान और खजान दास समिति में सदस्य हैं। जबकि कांग्रेस विधायक ममता राकेश और हरीश धामी के साथ ही बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद को भी समिति में सदस्य बनाया गया है।
![विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने किया प्रवर समिति का गठन, इन विधायकों को मिली जगह RITU KHANDURI](https://khabaruttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/09/%E0%A4%85%E0%A4%A7%E0%A4%BF%E0%A4%B8%E0%A5%82%E0%A4%9A%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%80.jpg)