उत्तर प्रदेश में विधानमंडल का सत्र आज से शुरु हो रहा है। जहां सत्ता पक्ष कई मुद्दों पर जवाब देने के लिए तैयार है तो वहीं विपक्ष महंगाई और मणिपुर हिंसा के मामले को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बना चुका है। वहीं सोमवार को सत्र के पहले दिन सपा के विधानपरिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए टमाटर की माला पहनकर साइकिल से विधानसभा पहुंचे।
टमाटर की माला पहनकर किया प्रदर्शन
सपा के विधानपरिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा टमाटर की माला पहनकर साइकिल से विधानसभा पहुंचे। उन्होनें टमाटर के बढ़ते दामों को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होनें कहा कि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। आम लोगों के लिए अपना घर चलाना मुश्किल हो गया है।