Entertainment : ओडिशा ट्रेन हादसे में पीड़ित लोगों के प्रति सोनू सूद ने जताई संवेदना, सरकार से की ये अपील - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ओडिशा ट्रेन हादसे में पीड़ित लोगों के प्रति सोनू सूद ने जताई संवेदना, सरकार से की ये अपील

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
SONU SOOD

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इंडस्ट्री में अपने अभिनय के साथ अपने बड़े दिल के लिए भी जाने जाते है। ओडिशा के बालासोर जिले में बीते दिन ट्रैन हादसे से हर कोई वाकिफ है। करीब 275 लोगों ने इस दर्दनाक ट्रेन हादसे में अपनी जान गवा दी। तो हज़ारों की सांख्य में लोग घायल है।

ट्वीट कर जताई संवेदना

सोशल मीडिया पर हर कोई इस हादसे में मरने वालों को श्रद्धांजलि दे रहा है। इन सब के बीच ‘देश के हीरो’ नाम से फेमस सोनू सूद ने भी इस मामलें में दुख प्रकट किया है। सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अभिनेता ने हादसे में पीड़ित लोगों के प्रति संवेदना जताई। अभिनेता ने ट्वीट कर एक वीडियो भी साझा की है । जिसमें उन्होंने कहा की ओडिशा ट्रैन हादसे की वजह से पूरा देश शोक में है। लेकिन फिर भी नेता एक दूसरे को ब्लेम करने में लगे हुए है।

सरकार से की ये अपील

आगे उन्होंने कहा हम लोग ट्ववीट करते है शोक व्यक्त करते है और फिर अपनी जिंदगी में वापस चले जाते है। लेकिन उन लोगों का क्या जो घर से कमाने निकले थे। जिनका पूरा परिवार खत्म हो गया। वो कैसे अपनी जिंदगी में वापस जाएंगे। ऐसे में सोनू ने सरकार से एक अपील की है।

उन्होंने ओडिशा ट्रैन जैसे हादसों के लिए एक राहत कोष बनाने की अपील की है। जिससे हादसे का शिकार हुए लोगों या परिवार को एक तय की गयी राशि मिल सके, पेंशन के रूप में। आखिरी में उन्होंने सभी लोगों से अपील की है की वो कुछ ना कुछ पीड़ित लोगों के लिए करें।

https://twitter.com/SonuSood/status/1664950028169891841

इस फिल्म में आएगें नजर

बता दें की कोरोना महामारी में सोनू सूद देश के मजदूरों के लिए देवता बन कर आए थे। अभिनेता ने कोरोना के समय जरुरत मंद लोगों की मदद की थी। किसी का इलाज तो किसी को उनके घर तक पहुंचाया था। उन्होंने गरीब लोगों की मदद कर देश के रियल हीरो बने थे।

वो इंडस्ट्री में एक ऐसी अभिनेता है जो अक्सर लोगों की मदद करने के लिए तत पर रहते है। बता दें की सोनू जल्द ही फिल्म ‘फतेह में दिखाई देंगे।

Share This Article