सोनू निगम और उनके दोस्त पर लाइव कॉन्सर्ट के दौरान कुछ लोगों ने उनपर हमला कर दिया। जिसकी वजह से उन्हें काफी चोटे आई। तुरंत ही सोनू निगम और उनके मित्र को पास के अस्पताल में ले जाया गया।
- Advertisement -
मशहूर गायक सोनू निगम मुंबई में अपने फैंस के लिए लाइव कॉन्सर्ट कर रहे थे। लाइव कॉन्सर्ट के दौरान ही सोनू और उनके मित्र पर हमला हुआ। दरसल कॉन्सर्ट के दौरान कुछ लोगों ने सेल्फी को लेकर सोनू निगम पर हमला कर दिया। जिसके चलते सोनू निगम को उनके बोडीगॉर्ड ने बचा लिया पर उनके दोस्त को काफी चोटे आई हैं। दोनों को ही उपचार के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया।
हमले का वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो में सोनू और उनके दोस्त सीढ़ियों से उतरते हुए नजर आ रहे है। तभी हमलावरों ने उनपर हमला कर दिया। बताया जा रहा है विवाद सेल्फी को लेकर हुआ और स्टेज की सीढ़ी पर धक्का मुक्की हुई। इसके चलते सोनू और उनके दोस्त को गंभीर चोट आई। अभी सिंगर सोनू निगम ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। पुलिस हमलावरों की पहचान करने में जुट गई हैं।
सेल्फी को लेकर हुई धक्का मुक्की
वहीं इस मामले में सोनू निगम का बयान सामने आया है। सोनू ने बताया कि जब मै कॉन्सर्ट के बाद स्टेज की सीढ़ियों से नीचे उतर रहा था तो एक शख्श जिसका नाम स्वपिल प्रकाश बताया जा रहा है। उसने मुझे पकड़ लिया। इसके बाद उसने मेरे दोस्त रब्बानी के साथ धक्का मुक्की शुरू की जो उस समय मुझे बचाने के लिए वहां पर आया था। मैंने इस हमले की जानकारी पुलिस को देकर शिकायत दर्ज करा दी है। ताकि लोग कभी भी जबरदस्ती सेल्फी लेने और हाथापाई करने से पहले एक बार सोच ले।
- Advertisement -