- Advertisement -
उधम सिंह नगर :एसओजी ने उत्तराखंड बॉर्डर पर घेराबंदी कर नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके पास से 205 ग्राम स्मैक बरामद की है। दोनों तस्कर उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट को नशे के सौदागरों के संबंध में सितारगंज व किच्छा में स्मैक पहुंचाने की सूचना मिली तो अपनी टीम के साथ मंगलवार शाम बरेली जनपद से सटे पुलभट्टा थाने के सतुईया गांव के मोड़ पर घेराबंदी कर दी। इसी दौरान दो लोग पुलिस के गाड़ी देख कर भागने लगे तो टीम ने उनकी घेराबंदी कर दबोच लिया।
पकड़े गए स्मैक तस्करों ने अपने नाम फिरासत हुसैन पुत्र रियासत हुसैन निवासी नवाबगंज बरेली, उत्तर प्रदेश व राजेश कुमार पुत्र सियाराम निवासी हाफिजगंज बरेली उत्तर प्रदेश बताया है। तस्करों के पकड़े जाने की सूचना पर पहुचे सीओ किच्छा वीर सिंह ने मौके पर पहुच कर फिरासत हुसैन के पास से 160 ग्राम व राजेश कुमार के पास से 45 ग्राम स्मैक बरामद कर ली।
- Advertisement -
उधम सिंह नगर के कप्तान ने कोविड कर्फ्यू के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए SOG ऊधमसिंहनगर को आवश्यक निर्देश दिये गये थे। जिसमे पुलिस अधीक्षक नगर, रुद्रपुर पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर के निर्देशन मे SOG / ADTF प्रभारी के नेतृत्व मे SOG / ADTF ऊधमसिहनगर द्वारा चैकिंग के दौरान • बरेली वार्डर के पास ग्राम सुतैया को जाने वाले रास्ते में वाणिज्य कर कार्यालय के पीछे थाना पुलभट्टा के पास अभियुक्त फिरासत हुसैन पुत्र रियासत हुसैन निवासी नवाबगंज बरेली को 160 ग्राम अबैध स्मैक व राजेश कुमार गंगवार पुत्र सिया राम निवासी हाफिजगंज बरेली को 45 ग्राम अवैध स्मैक कुल 205 ग्राम (अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये) के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के विरुद्ध थाना पुलभट्टा मे FIR. NO 80/21 धारा 8/22NDPS ACT पंजीकृत किया गया। आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पूछताछ मे दोनों आरोपियों ने बताया कि सज्जाद निवासी नवाबगंज बरेली से उक्त स्मैक लाकर उसे किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता, रुद्रपुर, टनकपुर, लोहाघाट आदि स्थानो पर उच्च दामों में बेचने की बात कबूली । अभियुक्तगणो की डिटेल प्राप्त कर उनसे स्मैक खरीदने वाले लोगो की जानकारी की जा रही है। एसएसपी दिलीप सिंह कुमार ने टीम को 2500 रुपये व पुलिस अधीक्षक अपराध ऊधमसिहनगर द्वारा 1500/ रुपये नगद इनाम की घोषणा की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
01-फिरासत हुसैन पुत्र रियासत हुसैन निवासी नवाबगंज बरेली 02-राजेश कुमार गंगवार पुत्र सिया राम निवासी हाफिजगंज बरेली
बरामदा माल का विवरण
01 अभियुक्त फिरासत हुसैन से 160 ग्राम स्मैक
02-अभियुक्त राजेश कुमार गंगवार से 45 ग्राम स्मैक । कुल 205 ग्राम स्मैक (अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये ) पुलिस टीम
1. क्षेत्राधिकारी सितारगंज वीर सिह 02.एस०आई० कमलेश भट्ट प्रभारी SOG/ADTF 3. कानि0 1005 कुलदीप कुमार 4. कानि0 राजेन्द्र कश्यप 05. कानि0 182 ललित कुमार 6. कानि0 1125 नवीन भट्ट 7. कानि0 644 प्रभात चौधरी 8. कानि0 371 धर्मवीर सिंह 09. का0 994 मो0 मोहसिन, 10 कानि0 119 विनोद कन्याल, 11. म०कानि0 293 अरुणा चन्द शामिल थे।