पाकिस्तान में इस्लामिक पार्टी ने देश के सुप्रीम कोर्ट समेत सभी न्यायालयों के खिलाफ मोर्चा खोला है और न्यायिक व्यवस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि न्यायालय पूर्व पीएम इमरान खान को कई मामलों में छिपकर राहत दे रहा है।
- Advertisement -
धारा 144 का किया उल्लघंन
बता दें कि पाकिस्तान में सत्तासीन गठबंधन में शामिल एक इस्लामिक पार्टी ने देश के सुप्रीम कोर्ट समेत सभी न्यायालयों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जमकर न्यायिक व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। वहीं जेयूआई-एफ के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट समेत पूरी न्यायिक व्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी ने आरोप लगाया कि न्यायालय पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को कई मामलों में छिपकर राहत दे रहा है। इस राजनीतिक दल के कई कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने धारा 144 लागू होने के बावजूद इस्लामाबाद में रेड जोन में उतर कर प्रदर्शन किए।
पीडीएम ने किया प्रदर्शन
गौरतलब है कि पाकिस्तान के 13 पार्टियों वाले सत्तासीन गठबंधन- पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के अध्यक्ष मौलाना फजल-उर-रहमान ने एलान किया था कि उनका गठबंधन पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख को दी जा रही सुविधाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट के बाहर चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल के खिलाफ प्रदर्शन करेगा। इसी के मद्देनजर सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने दोपहर में ही विरोध शुरू कर दिया।