पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक बार फिर आतंकवादी हमला किया गया है। आतंकवादियों ने रविवार को सो रहे पंजाब के मजदूरों पर हमला कर दिया। इस दौरान सात मजदूरों की मौत हो गई। रात को काम करने के बाद इन मजदूरों का फिर कभी सवेरा नहीं हुआ।
मकान का निर्माण कर रहे थे मजदूर
पुलिस की रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक, पंजगुर कस्बे के खुदा-ए-अबादान इलाके में ये मजदूर एक मकान के निर्माण कार्य में लगे थे। संदिग्ध आतंकवादियों ने यह हमला उस सम किया जब सभी मजदूर दिनभऱ काम करने के बाद एक ही छत के नीचे सो रहे थे।
मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान साजिद, शफीक, फैयाज, इफ्तिखार, सलमान, खालिद और अल्लाह वासियों के रुप में हुई है। किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति और पीएम ने की निंदा
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ जरदारी और पीएम शहबाज शरीफ ने इस हमले की निंदा की है। पीएम ने बलूचिस्तान के सीएम मीर सरफराज बुगती से भी इस घटना के संबंध में रिपोर्ट मांगी है। शरीफ ने आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए हर संभव कदम उठाने का अपना संकल्प दोबारा दोहराया है।
पहले भी की 23 लोगों की हत्या
बता दें कि आतंकवादी बलूचिस्तान में पंजाब के मजदूरों को निशाना बनाते रहे हैं। बलूचिस्तान प्रांत के मुसाखेल में अगस्त में आतंकवादियों ने कम से कम 23 लोगों की हत्या कर दी थी। हथियारों से लैस आतंकवादियों ने ट्रकों और बसों से यात्रियों को उतारा था और उनकी पहचान पूछने के बाद उन्हें गोली से मार दिया था।