अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया स्टारर फिल्म ‘स्काई फोर्स’ (Akshay Kumar Veer Pahariya Sky Force) गणतंत्र दिवस से पहले यानी की शुक्रवार को रिलीज हो गई है। देशभक्ति से भरी ये फिल्म दर्शकों का ध्यान खीचने में सफल हुई। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा सारा अली खान, निमरत कौर और शरद केलकर भी अहम भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म 1965 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है। जो वॉर फिल्मों में अक्सर 1971 के युद्ध पर बनने वाली कहानियों से अलग है।
सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म स्काई फोर्स
सच्ची घटना पर आधारित ‘स्काई फोर्स'(Sky Force) की कहानी स्क्वाड्रन लीडर टी. विजय (वीर पहाड़िया) के बलिदान पर आधारित है। 1965 के युद्ध के दौरान, पाकिस्तान को अमेरिका से एडवांस फाइटर प्लेन मिले थे। जिनकी मदद से उन्होंने भारतीय वायुसेना के ठिकानों को नुकसान पहुंचाया। जवाबी हमले की जिम्मेदारी विंग कमांडर केओ आहूजा यानी की अक्षय कुमार और उनकी टीम को दी जाती है। लेकिन भारतीय वायुसेना के पास सीमित संसाधन और कम एडवांस फाइटर प्लेन थे। वीकेंड पर रिलीज हुई इस फिल्म को काफी अच्छी शुरूआत मिली है।
ओपनिंग कलेक्शन और दर्शकों की प्रतिक्रिया (Sky Force Box Office)
फिल्म ने एडवांस बुकिंग के चलते पहले दिन ही 11.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। जो उम्मीद से ज्यादा रहा। ये आंकड़ा शनिवार और रविवार को और बढ़ने की संभावना है। उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म 9-10 करोड़ के आसपास बिजनेस करेगी।
वीर पहाड़िया का डेब्यू और फिल्म का बजट (Sky Force Budget)
बात करें फिल्म के बजट कि तो स्काई फोर्स’ का बजट लगभग 150-160 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। जिसमें VFX पर सबसे ज्यादा खर्च हुआ। इस फिल्म से वीर पहाड़िया ने बॉलीवुड में कदम रखा। उनकी जोड़ी सारा अली खान के साथ पर्दे पर खूब जमी। बता दें कि रियल लाइफ में भी सारा और वीर के अफेयर की चर्चाएं रह चुकी हैं। फिल्म ने न सिर्फ दमदार कहानी बल्कि जबरदस्त परफॉर्मेंस और तकनीकी रूप से शानदार निर्माण के चलते दर्शकों के बीच अच्छी शुरुआत की है।