Entertainment : Sitaare Zameen Par Review: दर्शकों को पसंद आ रही फिल्म, लेकिन एक ने बता दिया थिएटर का हाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Sitaare Zameen Par Review: दर्शकों को पसंद आ रही फिल्म, लेकिन एक ने बता दिया थिएटर का हाल

Uma Kothari
3 Min Read
Sitaare Zameen Par X Review AAMIR KHAN

Sitaare Zameen Par Review: तीन साल के लंबे ब्रेक के बाद आखिरकार आमिर खान(Aamir Khan) ने फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की है। आज यानी 20 जून को सितारे जमीन पर सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है। ये फिल्म साल 2007 में आई तारे जमीन पर का सीक्वल है। इस फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया देखमुख लीड रोल में है। चलिए जानते है कि फिल्म दर्शकों(Sitaare Zameen Par Review) को कैसी लगी।

Sitaare Zameen Par aamir khan 1 (1)

‘सितारे जमीन पर’ ट्विटर रिएक्शन Sitaare Zameen Par Review

इस फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद लोग अपनी भावनाए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। ओवरऑल दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है। जहां एक यूजर ने लिखा, “#SitaareZameenPar आपको छूता है, आपको सोचने के तरीके पर सवाल उठाने पर मजबूर करता है। यह आपको जोर से हंसाता है, आपकी आंखों में आंसू ला देता है और आपको उम्मीद देता है। यह अविश्वसनीय रूप से आश्वस्त करने वाला है कि #आमिरखान जैसा सुपरस्टार अपना समय, पैसा और चेहरा कुछ ऐसा करने में लगाएगा जो इतना साहसिक और जोखिम भरा हो।”

तो वहीं अन्य ने लिखा, “#SitaareZameenParReview ये फिल्म सिर्फ़ “सितारों” के बारे में नहीं है। 1 2 34 5 स्टार इसे माप नहीं सकते। आप उन खास बच्चों और #AamirKhan के दिल और प्रयास का अंदाजा नहीं लगा सकते। ये भावनात्मक, शक्तिशाली और वाकई खास है। SitaareZameenPar ज़रूर देखें!”

ये भी पढ़ें:- आमिर खान की फिल्म में PM Modi का Quote जोड़ा, तब जाकर सेंसर बोर्ड ने दी हरी झड़ी

दर्शकों ने की Aamir Khan की तारीफ

Aamir Khan की इस फिल्म को देखने को बाद लोगों ने आमिर की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ये पहली वाली फिल्म सितारे जमीन पर की याद दिलाता है। यूजर ने कहा, “आमिर खान की फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ देखने के बाद उनकी पुरानी फ़िल्मों की याद ताज़ा हो जाती है। उनका लुक आपको ‘रंग दे बसंती’ और ‘3 इडियट्स’ की याद दिलाता है और साथ ही कुछ नया करने की एक छोटी सी कोशिश भी है।”

https://twitter.com/SRKTonyStark07/status/1935914026376061185

दर्शकों को पसंद आई फिल्म

एक फैन ने इस फिल्म को इमोशनल राइड कहा। ये फिल्म एक ही समय में दोनों काम करती है हंसाती भी है और रुलाती भी है। काफी लंबे वक्त के बाद आमिर अपनी टॉप परफॉर्मेस दे रहे हैं। पूरी कास्ट ने बेहतरीन काम किया है।

‘सितारे जमीन पर’ की स्टारकास्ट

फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा के अलावा अरूष दत्ता, गोपी कृष्णन वर्मा, वेदांत शर्मा, नमन मिश्रा, ऋषि शाहनी और ऋषभ जैन आदि भी अभिनय करते नजर आएंगे। ये सभी दिव्यांग बच्चों की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म को आरएस प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है।

Share This Article