Entertainment : Sitaare Zameen Par Collection Day 3: तीसरे दिन तोड़े इतने रिकॉर्ड, कर चुकी है इतनी कमाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Sitaare Zameen Par Collection Day 3: तीसरे दिन तोड़े इतने रिकॉर्ड, कर चुकी है इतनी कमाई

Uma Kothari
3 Min Read
Sitaare Zameen Par aamir khan 1 (1)

Sitaare Zameen Par Collection Day 3: आमिर खान(Aamir Khan) की हालिया रिलीज फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। जहां फिल्म ने पहले दिन ठीकठाक कमाई की। लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कीमतों दुगने से भी ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई।

तीसरे दिन भी फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया है। बता दें कि ये फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की रिलीज का आज तीसरा दिन है। ऐसे में चलिए जानते है कि फिल्म ने तीसरे दिन कितनी कमाई की है। तीसने दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए है।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन Sitaare Zameen Par Collection Day 3

सितारे जमीन पर‘ फिल्म ने उम्मीद से काफी अच्छा कलेक्शन किया है।

  • पहले दिन- 10.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन
  • दूसरे दिन 21.7 करोड़ रुपये

तो वहीं अब तीसरे दिन के भी शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके है। फिल्म ने दिन तक 10.44 करोड़(Sitaare Zameen Par Collection Day 3) की कमाई की है। जिसके चलते फिल्म का टोटल तीन दिनों में करीब 41.34 हो गया है। हालांकि ये शुरुआती आंकड़े है फाइनल आंकड़ों में थोड़ा बदलाव हो सकता है।

‘सितारे जमीन पर’ ने 3 दिन में तोड़े 50 रिकॉर्ड

आमिर खान की इस फिल्म ने पहले दिन में इस साल रिलीज हुई करीब 17 फिल्मों के कलेक्शन को पार कर दिया है। जिसमें लवयापा, बैडऐस रविकुमार, चिड़िया, केसरी चैप्टर 2, इमरजेंसी, जाट, सुपरबॉयज ऑफ क्रेजी, केसरी वीर, देवा, फुले, मेरे हसबैंड की बीवी, मालेगांव, द डिप्लोमैट, फतेह, द भूतनी, कंपकंपी, भूल चूक माफ फिल्में शामिल हैं।

तो वहीं इसनें तीन दिनों में फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है।

  • द डिप्लोमैट- 38.97 करोड़
  • देवा- 33.9
  • इमरजेंसी- 18.35 करोड़
  • मेरे हसबैंड की बीवी- 10.35 करोड़
  • फतेह- 13.35 करोड़
  • क्रेजी- 12.72 करोड़
  • द भूतनी- 9.57 करोड़
  • बैडऐस रविकुमार- 8.38 करोड़
  • फुले- 6.85 करोड़
  • लवयापा- 6.85 करोड़
  • सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- 5.32 करोड़
  • केसरी वीर- 1.53 करोड़
  • कंपकंपी- 1.5 करोड़
  • चिड़िया- 8 लाख

खबरों की माने तो फिल्म तीन दिनों के अंदर ही अपने बजट का आधा पैसा निकाल चुकी है। आमिर की फिल्म का बजट 90 करोड़ के आसपास है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 50 करोड़ की कमाई दो दिन में ही कर ली थी।

Share This Article