डायरेक्टर रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम अगेन'(Singham Again) आज कल खबरों में बनी हुई है। फिल्म का जब से ऐलान हुआ है तभी से फैंस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। मल्टी स्टारर इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay devgn) के अलावा बॉलीवुड के कई बड़े स्टार आपको नज़र आएंगे। इस फिल्म से अब तक दीपिका पादुकोण, करीना कपूर समेत कई और स्टार्स का लुक रिवील कर दिया गया है।
Singham Again में होंगे दो-दो विलेन
‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी के दोनों ही पार्ट दर्शकों द्वारा पसंद किए गए थे। ऐसे में लोग इसके तीसरे पार्ट का काफी वक्त से इंतज़ार कर रहे हैं। हाल ही में ये खबर आई थी की अर्जुन कपूर रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ से जुड़ सकते है। इस फिल्म में वो विलन की भूमिका निभा सकते है। ऐसे में अब सेट से कुछ तस्वीरें और वीडियो लीक हुई है। जिससे फिल्म के सस्पेंस का खुलासा हो गया है।
‘Singham Again’ के सेट से लीक हुई फोटो और वीडियो
‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग से लीक हुई तस्वीरों से लोकेशन का पता चल गया है। फिल्म जम्मू कश्मीर में शूट की जा रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें वायरल होने के बाद लोग अनुमान लगा रहे है की फिल्म में दो विलन हो सकते है।
वायरल वीडियो और फोटोज में अजय देवगन और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) लड़ते नज़र आ रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है की जैकी श्रॉफ इस फिल्म में विलेन की भूमिका निभाते दिखाई दे सकते है। तस्वीरों से फिल्म के सस्पेंस का खुलासा हो गया है।
Ajay devgn मारपीट करते आए नजर
‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग से एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें अजय देवगन जैकी श्रॉफ की धुनाई करते नज़र आ रहे है।
फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें में अजय देवगन और करीना कपूर के साथ दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ लीड रोल में नज़र आएंगे।