Ajay Devgn Injured During Singham Again Shooting: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन आज कल अपनी अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन’ (Singham Again) के लिए खबरों में बने हुए है। आज कल अभिनेता इसी फिल्म की शूटिंग में बिज़ी है। ऐसे में अजय देवगन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों की माने तो अभिनेता सिंघम अगेन की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए है।
Ajay Devgn ‘Singham Again’ की शूटिंग के दौरान हुए घायल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विले पार्ले में अजय देवगन फिल्म सिंघम अगेन की शुटिंग कर रहे थे। फिल्म के लिए कॉम्बैट सीक्वेंस की शोटिंग चल रही थी।
इसी बीच अभिनेता के चेहरे पर गलती से एक झटका लगा। जिसके चलते उनकी आंख में गहरी चोट आई। खबरों की माने तो चोट के बाद अजय में समय के लिए शूटिंग रोकी और डॉक्टर से इलाज़ करवाया। इस दौरान डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने बाकी सीन की शूटिंग की। कुछ घंटों के ब्रेक के बाद अजय ने वापस से शूटिंग शुरू कर दी।
सिंघम अगेन में अजय देवगन का लीड रोल
रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही ‘सिंघम अगेन’ सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। जहां तीनों फिल्मों में अजय देवगन लीड रोल में थे।मल्टी स्टारर इस फिल्म में अजय के साथ अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी एहम किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे।

इसके अलावा जैकी श्रॉफ, सोनू सूद, शिल्पा शेट्टी, प्रकाश राज, फरदीन खान और टाइगर श्रॉफ भी इस फिल्म में अभिनय करते नज़र आएंगे। फिल्म 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।



