राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है। जिसके बाद अब उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल करने की मांग तेज हो गई हैं। इस बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को चिट्ठी लिखी और कई सवाल किए।
लोकसभा अध्यक्ष को किया फोन
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जितनी तेजी से राहुल गांधी को अयोग्य ठहराया गया था उसी तेजी के साथ उन्हें दोबारा बहाल करना चाहिए। जिसके लिए उन्होनें बीती रात अध्यक्ष को फोन किया था। स्पीकर ने मुझे महासचिव से बात करने और दस्तावेज उनके कार्यालय में जमा करने के लिए कहा। मैंने महासचिव को फोन किया कि उनका कार्यालय बंद है और मुझे अध्यक्ष को पत्र सौंपने के लिए कहा और मैंने डाक पत्र से भेज दिया।
राहुल गांधी को दे मौका
उन्होनें बताया कि लोकसभा के अवर सचिव ने पत्र पर हस्ताक्षर तो रिए लेकिन मोहर नहीं लगाई। हम अध्यक्ष से अनुरोध कर रहे हैं कि वे यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उन्हें वापस आने में कोई समस्या न हों। साथ ही बोले कि सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है। ऐसे में उन्हें एक बार फिर संसदीय कार्यवाही में हिस्सा लेने का मौका दें।
सत्र में शामिल हो राहुल गांधी
वहीं कांग्रेस नेता रंजन चौधरी ने कहा कि मैं किसी भी तरह का संदेह नहीं पाल रहा हूं। मैंने आपको केवल राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल करने के लिए हमारी ओर से किए गए प्रयासों का वर्णन किया है। ऐसे में राहुल एक निर्वाचित व्यकितत्व हैं और जब संसद का सत्र चल रहा हो और महत्तवपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो रही हो तब उन्हें इसमें शामिल होने का हक है।