उधम सिंह नगर के जाफरपुर स्थित खेत में एक विशालकाय अजगर दिखने से हड़कंप मच गया। जिसने भी अजगर को देखा मानो उसकी सांसें अटक गई हो। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
खेत में विशालकाय अजगर दिखने से मचा हड़कंप’
मिली जानकारी के अनुसार जाफरपुर स्थित खेत में विशालकाय अजगर देखने से हड़कंप मच गया। अजगर को देखने ही चीख-पुकार सुन खेत में गांव वालों का जमावड़ा लग गया। घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम रेस्क्यू के लिए तत्काल मौके पर पहुंची।
अजगर देखने वालों की अटकी सांस
अजगर का रेस्क्यू करने पहुंची वन विभाग की टीम ने बताया कि यह एक मादा अजगर इंडियन रॉक पाइथन है। जिसका वजन लगभग 15 से 20 किलो है। इसकी उम्र लगभग ढाई साल है और इसके काटने से गहरा जख्म हो जाता है। वन विभाग ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है। जिसके बाद ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।