- Advertisement -
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए थे। कुछ दिन पहले सिड और कियारा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी शादी की तस्वीर पोस्ट कि थी। जिसके बाद प्रशंसकों ने दोनों कि खूब तारीफ़ कि थी। अब इन द्प्नो ने ही अपने सोशल मिडिया से अपनी शादी की पहली वीडियो जारी की हैं।
कपल को बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियों ने दी ब्लेसिंग
वीडियो देख बॉलीवुड एक्टर्स और एक्ट्रेसेस ने वीडियो में कमेंट कर वीडियो की तारीफ कर दोनों को ब्लेस्सिंग्स दी। जहा कंगना ने कमेंट कर लिखा उफ़ बहुत सुन्दर तो वहीं मनीष मल्होत्रा ने प्यार जताया। इस दौरान करन जोहर ने भी वीडियो की तारीफ की। फैनस भी वीडियो देख बेहद खुश हो गए।
- Advertisement -
वीडियो में देखा जा सकता है की कियारा फूलों की चादर के नीचे चल कर आ रही है और स्टेज पर पहुँचते ही डांस करने लगती है। इसके बाद सिड टाइम देखते हुए वीडियो में नजर आ रहें है। स्टेज पर पहुँचने से पहले कियारा सिड को उनके लुक के लिए इशारो में कॉम्पलिमेंट करती है। तारीफ के बाद दोनों गले मिलते है और फिर दोनों एक दूसरे को वरमाला डालते ही एक दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में दोनों बेहद खुश दिख रहे है। सोशल मीडिया में इस कपल की वीडियो को बहुत प्यार मिल रहा है। वीडियो के डालते ही चद मिंटो में वीडियो वायरल हो गयी।
12 को होस्ट होगी बॉलीवुड कपल की रिसेप्शन पार्टी
आप को बता दें की 12 फरवरी को कियारा और सिड बी-टाउन स्टार्स के लिए पार्टी होस्ट करेंगे। जिसमे जाने माने फेमस एक्टर और एक्ट्रेस पार्टी में सिरकत करेंगे।