Char Dham Yatra : गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर अचानक टूटी दुकान, मलबे की चपेट में आने से अंदर बैठे सात यात्री घायल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर अचानक टूटी दुकान, मलबे की चपेट में आने से अंदर बैठे सात यात्री घायल

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
GAURIKUND BHUSKHALAN
प्रतीकात्मक तस्वीर

गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग से हादसे की खबर सामने आ रही है। पैदल मार्ग पर अचानक एक कच्ची दुकान टूट गई। मलने की चपेट में आने से दुकान में बैठे सात तीर्थयात्री घायल हो गए।

मलबे की चपेट में आने से अंदर सात यात्री घायल

हादसा सोमवार देर शाम का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गौरीकुंड पैदल मार्ग पर मीठा पानी के पास एक कच्ची दुकान टूट गई। इस दौरान दुकान के अंदर बैठे सात यात्री घायल हो गए। सूचना पर डीडीआरफ की टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम घायलों का रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार के लिए गौरीकुंड लेकर पहुंची। जहां से घायलों का हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

घायलों का विवरण

हादसे में घायलों की पहचान रीना यादव (36) पत्नी शिव सिंह यादव निवासी मध्यप्रदेश, निकान्त यादव (14) पुत्र शिव सिंह यादव निवासी मध्यप्रदेश, कार्तिक यादव (9) पुत्र शिव सिंह निवासी मध्यप्रदेश, रेखा यादव (35) पत्नी प्रताप सिंह निवासी मध्यप्रदेश, आराध्य यादव (13) पुत्र प्रताप सिंह निवासी मध्यप्रदेश, श्रेयांश (13) पुत्र प्रताप सिंह निवासी मध्यप्रदेश, उज्ज्वल भाटिया (23) पुत्र सुनील अनैजा निवासी दिल्ली के रूप में हुई है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।