हरिद्वार : कुंभ मेले में आस्था की डुबकी के साथ-साथ शिवरात्रि के लिए कावड़िया गंगा जल लेकर अपने गंतव्य की ओर लौट रहे हैं 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर जल अभिषेक किया जाएगा जिसके लिए कावड़िया देश के कोने कोने से हरिद्वार गंगा जल लेकर आ रहे हैं कावड़िया गंगाजल लिए हुए मनमोहक झांकियों के साथ अपने स्थान की ओर पहुंच रहे हैं सावन माह से पहले महाशिवरात्रि पर कावड़ियों का आना हर साल की भांति बढ़ता नजर आ रहा है तो वही शिव भक्त सेवा समिति भी भोले भक्तों की सेवा करने में जुट गए हैं सावन माह से पहले
महाशिवरात्रि के लिए गंगाजल लेकर लौट रहे कावड़ियों के लिए पुलिस ने भी खासा सुरक्षा के इंतजाम किए हुए हैं जिससे गंगाजल लेकर जाने वाले शिव भक्तों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।