मंगलवार को लोकसभा में शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने हनुमान चालीसा का पाठ किया, क्योंकि उनकी पार्टी ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का विरोध किया था। उन्होनें उद्धव ठाकरे गुट पर हिंदुत्व और बाल ठाकरे की विचारदारा को छोड़ने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा।
सांसद शिंदे का विपक्षी दलों पर तीखा हमला
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला किया और कहा कि उन्होनें अपने गठबंधन यूपीए का नाम बदलकर इंडिया कर दिया है जो भ्रष्टाचार का पर्याय बन गया था। उन्होनें कहा यह सिर्फ एनडीए बनाम इंडिया नहीं है, बल्कि स्कीम बनाम स्कैम है।
मतदाताओं के साथ किया उद्धव गुट ने धोखा
वहीं सांसद शिंदे ने कहा कि उद्धव ठाकरे के गुट ने मतदाताओं को धोखा दिया क्योकिं वे 2019 में भाजपा के साथ चुनाव में गए थे लेकिन बाद में गठबंधन टूट गया। उन्होनें कहा कि 2019 में लोगों ने शिवसेना और भाजपा को एक साथ जनादेश दिया लेकिन ऐसी स्थिति पैदा कर दी गई…उन्हें लगा कि मुझे सीएम बनना चाहिए। उन्हें बाल साहेब की विचारधारा, हिंदुत्व की विचारधारा की परहावह नहीं थी। किसी ने कल्पना नहीं की थी कि शिवसेना कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगी। डिन लोगों ने यग सरकार बनाई थी, उन्होनें मतदाताओं के साथ धोखा किया।
मैं पूरी हनुमान चालीसा जानता हूं- शिंदे
महाराष्ट्र में लोगों तो हनुमान चालीसा पढ़ने से रोका गया। मैं पूरी हनुमान चालीसा जानता हूं। इसके बाद सांसद शिंदे ने चालीसा पढ़नी शुरु कर दी। हालांकि बाद में सभापति के कहने पर उन्होनें चालीसा पूरी न पढ़ अपा भाषण जारी रखा।